नई दिल्ली। नए कृषि कानून के खिलाफ चल रहे जारी किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की किसान संघर्ष समिति और भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के साथ कृषि भवन में बैठक चल रही है। बैठक में बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। वहीं किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता कुलवंत सिंह संधू ने बताया कि बुधवार को किसान नेताओं का सरकार से चर्चा होगी।
पीएम मोदी को ‘भाई’ बोलने वाली बलूच एक्टिविस्ट कनाडा में मृत मिली
किसान आंदोलन का आज 27वां दिन है। इस बीच किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि सरकार तय कर चुकी है कि कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी। उन्होंने जो चिट्ठी जारी की है, उसमें लिखा है कि अगर किसान कानूनों में बदलाव चाहते हैं तो बातचीत की तारीख और समय बता दें। ये सरकार का समाधान के लिए कदम बढ़ाना नहीं है, बल्कि किसानों से धोखा है।
Air India : प्रतिबंध अवधि के दौरान बुक टिकट को मुफ्त में करा सकेंगे री-शेड्यूल
दिल्ली के सिंधु बार्डर पर चल रहे आंदोलन में किसानों ने सरकार के साथ बातचीत का फैसला लिया है। किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने बताया कि बुधवार को किसान नेताओं का सरकार से चर्चा होगी। सरकार की तरफ से रविवार रात किसानों को बातचीत के न्योते की चिट्ठी भेजी गई थी। दूसरी तरफ किसान नेता हन्नान मुला ने कहा कि सरकार दिखावा कर रही है। एजेंडे पर चर्चा नहीं चाह रही। बातचीत करनी है तो हमारे एजेंडे पर ही हो।