बांदा। जिले के मटौन्ध थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक वृद्ध किसान की गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन एवं अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र सहित समस्त पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मोहन पुरवा गांव निवासी भवानीदीन (70) अविवाहित था और कुष्ठ रोगी से पीड़ित था। वह अपने भांजे नीतू पुत्र श्रीपाल के साथ रहता था। उसकी 15-16 बीघे जमीन थी, जिसको लेकर उसका भांजे नीतू से कुछ विवाद हुआ था। भवानीदीन का शव आज उसके घर में पड़ा मिला। घटना के बाद भांजा नीतू मौके से फरार है। जांच में प्रथम दृष्टया पता चला है कि पीड़ित की गला दबाकर हत्या की गयी है।
उन्होंने बताया कि मौके पर डाग स्क्वायड (खोजी स्वान) और फील्ड यूनिट ने वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों का संकलन किया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद से फरार भांजे को पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।