बिहार में शनिवार की देर रात लखीसराय जिले में आपसी रंजिश में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव की है। बताया जाता है कि रेहुआ निवासी 47 वर्षीय बबलू सिंह खेत से लौटकर कुछ लोगों के साथ अपने दालान पर बैठा था, उसी वक्त घात लगाए अपराधियों ने बबलू सिंह की कनपट्टी और शरीर मे कुल पांच गोलियां दाग कर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए दलान से दूर ले जाकर छोड़ दिया।
गोली की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण दौड़े तो दालान पर काफी खून गिरा था और वहां पर एक खोखा भी गिरा था। जब लोगों ने बबलू सिंह की खोजबीन की तो शव दालान से दूर पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीपीओ रंजन कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ,कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार काफी संख्या में पुलिसबल के साथ पहुंचे।
किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा समेत 40 लोगों को एनआईए ने भेजा समन
हत्या के बाद ग्रामीण एवं परिजन काफी आक्रोशित थे। लोग शव को घटनास्थल से घर पर ले आए और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ रंजन कुमार ने लोगो को समझा बुझाकर और घटना में शामिल सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि एक शख्स को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ मे जुटी है। मृतक बबलू सिंह का भी आपराधिक इतिहास रहा है। आगे छानबीन कर जो भी घटना मे शामिल होंगे, उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
आजम खान को करारा झटका, योगी सरकार के नाम होगी जौहर यूनिवर्सिटी की 70 हेक्टेयर जमीन
पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर राइफल का एक खोखा बरामद किया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।