Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसानों को आज मिल सकती है खुशखबरी, योगी सरकार बढ़ा सकती है गन्ने का मूल्य

भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा की तरफ से रविवार को किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेश भर के किसान शामिल हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ किसानों के लिए सरकार आज ही खुशखबरी सुना सकती है। योगी आदित्यनाथ सरकार गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत 25 अगस्त को अपने सरकारी आवास पर किसानों से संवाद कार्यक्रम के दौरान गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया था। सीएम योगी का कहना है कि किसानों का परिश्रम ही किसानों की पहचान है। परिश्रम और पुरुषार्थ का कोई विकल्प नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी बार आश्वासन दिए हैं कि सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ है। प्रदेश सरकार किसानों के हितों के संरक्षण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे भी कार्य करती रहेगी। पिछले दिनों एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा था कि चीनी मिलें सुचारु रूप से चलती रहीं तथा गन्ना किसान गन्ना बेचते रहे। यह हमारे किसानों की जीवटता का स्वस्थ प्रमाण है।

योगी मंत्रिमंडल का आज विस्तार, ये मंत्री ले सकते है शपथ

योगी सरकार का कहना है कि पिछली सरकार का भी बकाया गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है। बेहतर रणनीति बनाकर कार्य करते हुए एक लाख 44 हजार करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ है। सरकार का दावा है कि गन्ना पेराई के नए सत्र से पहले पिछला सारा भुगतान करा दिया जाएगा।

कोरोना काल में भी प्रदेश में चीनी मिलें चलती रहीं। साथ ही, रमाला, मुण्डेरवा व पिपराइच में नई चीनी मिलों की स्थापना की गई। खाण्डसारी उद्योग में लाइसेंस की व्यवस्था को समाप्त किया गया है। सरकार ने तय किया है कि पश्चिमी क्षेत्र की चीनी मिलें 20 अक्टूबर से, मध्य क्षेत्र की चीनी मिलें 25 अक्टूबर से तथा पूर्वी क्षेत्र की चीनी मिलें नवम्बर के पहले सप्ताह से प्रारम्भ हो जाएंगी। इसी कड़ी में सरकार गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी भी करने जा रही है।

Exit mobile version