प्रयागराज के लालापुर थाने की पुलिस ने 31 जुलाई की रात डेराबारी गांव में हुई किसान की हत्या मामले में गुरुवार दोपहर बाद पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। टीम ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो नाली बन्दूक एवं दो कारतूस बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित बताया कि पकड़े आरोपितों में लालापुर के डेराबारी निवासी राजेन्द्र द्विवेदी और उसके बेटे राज किशोर द्विवेदी उर्फ गोपी है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया और वहां से जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि जमीन विवाद को लेकर लालापुर के डेराबारी गांव के पुष्करनाथ द्विवेदी 45वर्ष पुत्र वाचसपति द्विवेदी की जमीन विवाद को लेकर 31 जुलाई की रात गोली मारकर परिवार के ही राजेन्द्र द्विवेदी और राज किशोर द्विवेदी उर्फ गोपी ने हत्या कर दी थी। इस सम्बन्ध में मृतक पुष्करनाथ द्विवेदी के परिजनों की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर लालापुर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उक्त दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया।