Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोदी सिर्फ भाजपा के नहीं पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं…, फारूक अब्दुल्ला ने फिर की PM की तारीफ

Farooq Abdullah

Farooq Abdullah

श्रीनगर। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha) के साथ-साथ ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव भी करवाए जा सकते हैं। चुनाव आयोग की एक टीम जम्मू-कश्मीर भी पहुंची आस-पास के इलाकों की रेकी की। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के पीएम मोदी के तरफ स्वर बदलते नजर आ रहे हैं। हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी। अखिलेश की बयानबाजी का फारूक अब्दुल्ला ने विरोध किया है।

अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा, “मुझे नहीं पता कि अखिलेश यादव ने क्या कहा है और किस परिस्थिति में कहा है। जहां तक प्रधानमंत्री का सवाल है पीएम मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं, वे प्रधानमंत्री बने, उन्होंने हर भारतीय का प्रतिनिधित्व किया है। पीएम मुस्लिम, हिंदू, सिख, ईसाई और उन लोगों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं जिनका भारत में कोई धर्म नहीं है। वे हमारे प्रधानमंत्री हैं”।

लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ा NDA का कुनबा, चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम एनडीए में शामिल

यह पहली बार नहीं है जब फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं। पिछले महीने ही पीएम मोदी ने कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई थी। केंद्र सरकार के इस कदम पर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के प्रमुख ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया था और उनकी प्रशंसा भी की थी।

उन्होंने कहा था कि इसकी हमें जरूरत थी। यह हमारे पर्यटन और लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम हमारे पर्यटन के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण थी। ‘मैं इसके लिए रेल मंत्रालय और पीएम मोदी को बधाई देता हूं’

Exit mobile version