Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फतेहपुर : सर्राफा व्यापारी की हत्या, सात पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

line hajir

लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के थरियांव क्षेत्र में बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी से लूटपाट करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने सात पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने सोमवार को यहां बताया कि थरियांव क्षेत्र के मलांव निवासी जीत लाल मौर्य (43) चकीया चौराहे के पास सर्राफ की दुकान चलाते थे। रविवार रात दुकान बन्द करने के बाद अपने गांव जा रहे थे। इस बीच दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ओवरटेक करने के बाद उन्हें गोली मार दी और बैग में भरा 50 हजार रूपया नगद तीन किलो चादी तथा 40 ग्राम सोना लेकर फरार हो गये। घटना के बाद पूरे जिले की सीमाये सील कर दी गयी है।

यौन उत्पीड़न मामले पर पायल का पुराना ट्वीट वायरल, ‘यहां कोई रेप नहीं करता, बस चांस मारने की कोशिश करते हैं’

पुलिस अघीक्षक ने बताया कि घटना कि रिपार्ट दर्ज कर ली गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना मे लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष समेत सात पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म में दम दिखाएंगे रणवीर सिंह

दूसरी ओर इस घटना के बाद से जिले भर के सर्राफा व्यापारियों ने सोमवार को एक बैठक की। बैठक मे तय हुया कि यदि 48 घंटे के अन्दर पुलिस बदमाशों को गिरफतार नही करती तो व्यापारी आर पार की लडाई लड़ेंगे।

Exit mobile version