Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यौन उत्पीड़न मामले पर पायल का पुराना ट्वीट वायरल, ‘यहां कोई रेप नहीं करता, बस चांस मारने की कोशिश करते हैं’

payal ghosh

पायल घोष

नई दिल्ली| पायल घोष ने हाल ही में अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पायल का कहना है कि अनुराग ने उनके साथ जबरदस्ती की। पायल के बयान के बाद उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स पायल के इस ट्वीट को शेयर कर रहे हैं।

जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 का नया पोस्टर हुआ जारी

पायल का जो ट्वीट वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने लिखा है, ‘यहां कोई रेप नहीं करता। वह चांस मारने की कोशिश करते हैं। अगर आप कम्फर्टेबल नहीं हैं तो वहां से चले जाएं, इतना ड्रामा करने की जरूरत नहीं।’

पायल का यह ट्वीट साल 2018 का है जो अनुराग पर आरोप लगाने के बाद वायरल हो रहा है।  वैसे पायल कह चुकी हैं कि उन्होंने इस मामले के बारे में पहले भी ट्वीट किया था जब मीटू मूवमेंट चल रहा था, लेकिन फिर उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया था क्योंकि उनके दोस्तों और मैनेजर ने कहा था कि इससे उन्हें काम मिलना बंद हो सकता है।

सुशांत को लेकर बोले सोनू सूद- अगर वो आज जिंदा होते तो अपने नाम पर हो रहे सर्कस को देख हंसते

पायल ने कहा, ‘पहले मैं अपने मैनेजर के साथ अनुराग से मिली। फिर मैं उनके घर में मिली। उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से बात की थी। उनका बिहेवियर देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा था लेकिन जब दूसरे दिन उन्होंने अपने घर बुलाया तो चीजें ठीक नहीं हुई मेरे साथ। इसी बारे में मैने बात की।’

पायल ने आगे बताया, ‘उन्होंने मुझे अन्कम्फर्टेबल महसूस कराया। जो भी हुआ था, मुझे बुरा लगा वैसा होना नहीं चाहिए क्योंकि ना तो मैं उनके साथ काम कर रही थी, ना ही उनसे कोई जान पहचान थी और ना ही हम दोस्त थे। अगर कोई आपके पास काम के लिए आया है तो इसका मतलब ये नहीं होता कि हर कोई उन सब चीजों के लिए तैयार है। उन्होंने मुझे असहज महसूस कराया।’

Exit mobile version