महोबा। जिले के खन्ना क्षेत्र में शनिवार को कुआं की सफाई के लिये नीचे उतरे पिता व उसके दो पुत्रों की जहरीली गैस (Poisonous Gas) के कारण दम घुटने से मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के मवईखुर्द गांव निवासी बीरेंद्र वर्मा (54) का खेत मे निजी कुआं है। काफी दिनों से कुआ संचालित न होने के कारण पानी की मात्रा कम हो रही थी। शनिवार दोपहर बाद बीरेंद्र वर्मा अपने पुत्र देवेंद्र (25) व चंद्रप्रकाश (21) के साथ कुआं सफाई के लिये गया था।
बीरेंद्र पहले कुआं में उतरा जिससे उसकी हालत विगड़ने लगी और वह अचेत हो गया। इसके बाद दोनो पुत्र भी नीचे गये मगर जहरीली गैस (Poisonous Gas) से दोनो अचेत हो गये।
काफी देर तक तीनों दिखायी नहीं दिये तो परिजनो ने कुएं में जाकर देखा तो पिता व दोनो पुत्र अचेत पड़े थे। इसके बाद गांव के लोगो ने कुए से तीनों को बाहर निकालकर सीएचसी मौदहा हमीरपुर लाये जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी होते ही पुलिस व एसडीएम मौदहा राजेश कुमार मिश्रा मौके पर जाकर मामले की छानबीन की । पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बादु ही कोई कार्यवाही जायेगी।