पंजाब के बठिंडा जिलेे में कल रात एक युवक ने अपने तीन बच्चों की हत्या करने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि हमीरगढ़ गांव की घटना का पता सुबह चला। बेअंत सिंह, उनके सात वर्षीय बेटे प्रभजोत, तीन वर्षीय बेटी अर्ष और एक वर्षीय खुशी के शव सुबह मिले।
गांव वालों के अनुसार बेअंत की पत्नी लवप्रीत कौर की कुछ समय पहले मौत हो गई थी और वह बच्चों की परवरिश करने में खुद को असमर्थ पा रहा था। वह आर्थिक व मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था।
लाल जी टण्डन की स्मृतियों को चिरस्थायी रखने के लिये बना ‘लाल जी टण्डन फाउण्डेशन’
वहीं, मरने से पहले उसने आठ पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अपनी माैत के लिए किसी भी व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया है, जबकि अपनी पूरी जिंदगी की कमाई व मकान सामान आदि बेचकर उसे गांव गुरुद्वारा में दान करने की अपनी आखिरी इच्छा जाहिर की है।
मामले की जांच कर रहे थाना दयालपुरा के प्रभारी व इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह व एसआइ मलकीत सिंह ने बताया कि मृतक की छोटी बहन रानी कौर के बयानों पर बच्चों की हत्या करने का मामला मृतक बेअंत सिंह पर दर्ज किया गया है, जबकि उसके खुदकुशी करने के मामले में आइपीसी की धारा 174 की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद गांववासियों की मदद से स्थानीय रामबाग में एक साथ अंतिम संस्कार करवाया गया।
फेक टीआरपी रैकेट में Republic Tv का भंडाफोड़, दो चैनलों के मालिक गिरफ्तार
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व मामले की जांच जारी है।