जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्लूपुर गांव में सोमवार की दोपहर भूमि विवाद (Land Dispute) को लेकर उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक युवक ने विधवा चाची और उनके पिता की गोली (Shot) मारकर हत्या (Murder) कर दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्ल्हूपुर में नीतीश यादव 28 वर्ष पुत्र राजबहादुर यादव अपने घर पर था कि सोमवार दोपहर को उसकी चाची प्रमिला यादव 32 वर्ष पत्नी स्वर्गीय श्याम बहादुर यादव अपने पिता कृपा शंकर यादव 55 वर्ष के साथ अपने मायके सरौली तेजी बाजार थाना महाराजगंज से अपने घर ग्राम मल्लूपुर आई थी। थोड़ी देर बाद भूमि विवाद को लेकर प्रमिला का अपने भतीजे नितीश के साथ बहस होने लगी। इसी दौरान तैश में आकर नीतीश ने पिस्टल से प्रमिला यादव और कृपा शंकर यादव को गोली मार दी।
गांव में गोली चलने की आवाज से दहशत फैल गई। लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। प्रमिला और उसके पिता लहूलुहान हालत में तड़प रहे थे। आनन-फानन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, वारदात की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को असलहा के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।