उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में पैसे की खातिर पिता की हत्या करने वाले आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया है कि नरसिंहपुर गांव में 70 वर्षीय राम सूरत उर्फ धनगू ने कुछ दिन पहले अपनी जमीन बेची थी और जमीन का पैसा उसका बड़ा बेटा राम शिरोमणि मांग रहा था। पिता द्वारा पैसा देने से इंकार करने पर उसने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी,जिसका शव कल गांव के बाहर से बरामद किया।
राम गांव में करंट लगने से हुई जनहानि पर सीएम योगी ने किया शोक व्यक्त
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र रामशिरोमणि को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी बरामद कर ली। पुलिस ने हत्यारोपी को आज जेल भेज दिया।