चार दिन पूर्व 112 डायल पुलिस की गाड़ी से बाइक टकरा जाने पर, कानूनी कार्यवाही से तनावग्रस्त युवक ने रविवार को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। स्टेशन मास्टर की सूचना मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बांदा भेजा है।
परिजनों के मुताबिक, 04 दिन पूर्व विनय कुमार कुशवाहा (23) पुत्र राम सागर बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान 112 पुलिस डायल गाड़ी में टक्कर लग गई जिस पर पीआरबी पुलिस ने उसे पकड़ डांट डपट कर थाने ले आई। जहां पुलिस ने एनसीआर के तहत कार्यवाही की थीै। उसके बाद छूट कर विनय अपने घर ग्राम गुलौली थाना बबेरू चला गया। परिजनों के मुताबिक उक्त घटना के बाद वह काफी तनाव में था। शायद इसी वजह से उसने उक्त घटना को अंजाम दिया।
वही थाना अतर्रा उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि अतर्रा आई मालगाड़ी के चालक ने अतर्रा रेलवे स्टाफ को जरुआ चौकी के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से कटे होने की जानकारी दी थी। स्टेशन मास्टर ने थाना पुलिस को घटना की जानकारी से अवगत कराया। मौके पर पहुंच ट्रेन से कटे हुए युवक की उपस्थित लोगों से शिनाख्त कराई गई को पता चला कि यह युवक बबेरू थाना क्षेत्र के ग्राम गुलौली के राम सागर कुशवाहा का सबसे छोटा पुत्र विनय है।
उल्लेखनीय है कि, मृतक तीन भाई थे सबसे बड़े राममिलन वह दूसरे नंबर से रामफल तथा एक छोटी बहन भी है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बेहाल हैं।