झांसी। कस्बा और थाना गुरसरांय क्षेत्र में एक फार्मासिस्ट ने फंदा लगाकर जान (Suicide) दे दी। इससे पहले उसने सुसाइड नोट लिखकर अपने मौत का कारण भी उलझी हुई पहेली में बताया। उन्होंने कहा कि आज राम ही रावण बन गए हैं, जबकि तब सीता रावण के पास भी सुरक्षित रही थी।
सीएचसी गुरसराय में अस्पताल परिसर में अपने आवास में 30 वर्षीय फार्मासिस्ट द्रोपदी ने फंदा लगाकर जान दे दी। द्रौपदी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि राम ही रावण निकला। इसलिए मैं अपने आप को शिव के चरणों में सौंप रही हूं।
पुलिस ने शव को विच्छेदन के लिए भेज दिया। द्रोपदी जालौन की रहने वाली बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।