मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती में सोमवार को पुलिस ने एक गांजा तस्कर के मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में गांजा और 12 लाख रुपए बरामद किए। मौके से पुलिस ने महिला तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
सीओ ब्रह्मपुरी सुचिता सिंह के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस फोर्स ने टीपीनगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती में महिला गांजा तस्कर शशि के मकान पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गांजा और 12 लाख रुपए नकद बरामद किए।
महिला तस्कर को पकड़ (Arrested) कर पुलिस पूछताछ कर रही है। पकड़ी गई महिला तस्रक के खिलाफ कई थानों में संगीन मुकदमे दर्ज है। वह पहले भी गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुकी है।
सीओ ब्रह्मपुरी सुचिता सिंह को काफी समय से गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर गांजा तस्करी करने वाली महिला के बारे में जानकारी जुटाई और सोमवार को उसके आवास पर छापेमारी कर दी। एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि आरोपित महिला शशि बड़ी गांजा तस्कर है। इसका बड़ा नेटवर्क है। उससे पूछताछ करके उसके नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।