आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार तड़के एक रोडवेज बस ट्रक से टकराई। घटना में बस में सवार लोगों में चालक समेत 5 सवारियां घायल हुई हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस और NHAI की टीम ने घायलों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। हादसे में बस के परखचे उड़ गए। बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से मथुरा जा रही थी।
फतेहाबाद थाना क्षेत्र का है। यहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस (UP85-AT6694) बैक कर रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। बताया जा रहा है कि बस इतनी तेज स्पीड में थी कि ट्रक से लड़कर कंडक्टर के तरफ की बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान बस में 16 सवारियां मौजूद थीं। रोडवेज बस लखनऊ से मथुरा जा रही।
महबूबा मुफ्ती फिर हुई नजरबंद, ट्वीट कर दी जानकारी
वहीं, घटना के चलते एक्सप्रेस वे पर यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस और NHAI की टीम ने बस किनारे करवा कर यातायात सुचारू कराया।