Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बारातियों से भरी बोलेरो की ट्रैक्टर ट्राली से भीषण टक्कर, मासूम सहित 6 की मौत

kanwariyas

A trolley full of kanwariyas overturned

बलरामपुर। बलरामपुर-सिद्धार्थनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों से भरी बोलेरो (Bolero) की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर (collision) में एक मासूम बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के गांव लक्षमनपुर से सोनपुर बारात जा रही थी। इस दौरान तुलसीपुर थाना क्षेत्र के गनवरिया ग्राम के निकट बारातियों से भरी बोलेरो की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। दुर्घटना में बोलेरो में सवार एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायल तीन लोगों का इलाज चल रहा है।

मृतकों में थाना हरैया के गांव परसपुर निवासी लक्ष्मण, फतेहनगरा निवासी शादाब अहमद, जैनुल आबदीन, अमवा गांव निवासी अमृता एवं उनके पति बसंते तथा महाराजगंज थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुर निवासी वापी पुत्र शिव प्रसाद के नाम शामिल हैं।

घायलों में दुर्गा प्रसाद पुत्र रामराज उम्र 18 वर्ष, शिव प्रसाद पुत्र भगवान उम्र 52 वर्ष, उमेश पुत्र रक्षा राम उम्र 12 वर्ष, अंकित पुत्र कृपाराम उम्र 13 वर्ष शामिल हैं। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना व स्थानीय अधिकारियों ने जायजा लिया है।

Exit mobile version