कैथल। हरियाणा के कैथल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ( Encounter) की खबर सामने आई है। यह मुठभेड़ शुक्रवार रात करीब 9 बजे हुई है। मुठभेड़ के दौरान सीआईए के एक पुलिसकर्मी के चेहरे पर बदमाशों ने गोली मारी है। इससे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया है जहां पर भी इलाज शुरू किया गया। हालांकि अभी भी पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक रोहतक के चार नामी बदमाश कैथल पहुंचे थे। इस बात की सूचना रोहतक एसटीएफ को लगी थी। उन्होंने इंटेलीजेंस की खबर के मुताबिक रैकी की तो पता चला कि कैथल में ये चार बदमाश रुके हुए हैं। रोहतक एसटीएफ ने इन्हें पकड़ने का प्लान बनाया और कैथल पुलिस को इसकी सूचना दी। कैथल पुलिस के लोकल स्टाफ की तरफ से इन्हें सीआईए टीम का सपोर्ट मिला।
रोहतक एसटीएफ और कैथल सीआईए टीम ने मिलकर बदमाशों को घेर लिया। इसी बीच बदमाशों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। यह पूरी घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे की है। मुठभेड़ ( Encounter) के दौरान सीआईए के एक जवान को चेहरे पर गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। फिलहाल घायल जवान का इलाज किया जा रहा है। वहीं मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को काबू कर लिया है।
अब 50 से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी होंगे रिटायर! योगी सरकार ने जारी किया ऑर्डर
बता दें कि चारों बदमाश रोहतक के हैं और इन पर कई मामले दर्ज हैं और पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। पुलिस अभी भी अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।