देवरिया। भटनी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक किराने की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से जिसमें छह लाख का समान जलकर राख हो गई।
बिहार प्रान्त के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के डीघवा सरैया के रहने वाले ओम प्रकाश तिवारी जो दर्शन चौराहे पर किराना की दुकान चलाते हैं। दुकान बंद कर घर चले गए। शनिवार को लोगों ने उनकी दुकान से धुंवा निकलते देखा।
ओमप्रकाश को सूचना दी। जब तक दुकान खुलता लोग आग पर काबू पाते तब तक दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया था। दुकानदार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी हैं, जिसमें लगभग छह लाख की क्षति हुई है।