नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के चांदनी चौक स्थित लाजपत राय मार्केट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग यहां स्थित एक दुकान में लगी। इसके बाद कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं।
आग बुझाने के लिए मौके पर 12 फायर टेंडर्स पहुंचीं। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, लाजपत राय मार्केट में आग लगने की घटना में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है। फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Delhi: Fire breaks out at Lajpat Rai Market in Chandni Chowk; 12 fire tenders rushed to the site for firefighting
— ANI (@ANI) January 6, 2022
बताया जा रहा है कि अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, उन्हें सुबह 04:43 बजे आग लगने के बारे में फोन पर सूचना मिली। इसके बाद भारी संख्या में पुलिसबल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।