राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर स्थित ओमेक्स आर टू में मंगलवार सुबह सात बजे टॉवर 18 में आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आवंटियों ने आग पर काबू पाने के लिए फायर उपकरणों का इस्तेमाल किया लेकिन एक भी उपकरण काम नहीं कर रहे थे।
हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जिसकी एक गाड़ी ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
सिर पर टोकरी और हाथ में अनाज लेकर प्रसपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
अपार्टमेंट के सभी आवंटी अपने-अपने फ्लैट्स में थे कि अचानक 11वीं मंजिल पर रहने वाले लोगों ने धुंआ देखा। इसके बाद सभी को सूचना दी गई।
आवंटी नवीन अग्रवाल ने बताया की आग लगने के बाद सभी आवंटियों ने फायर उपकरणों से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन एक भी उपकरण ने काम नहीं किया।
नेशनल हाइवे-19 पर भीषण हादसा, एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकराई, कई घायल
इसके बाद फायर ब्रिगेड का सहारा लिया गया और करीब आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।