राजस्थान के सांगानेर सदर थाना इलाके में स्थित सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार तड़क चार बजे फर्नीचर बनाने की एक फैक्ट्री और उसके गोदाम में भीषण आग लग गई।
आग लगने के कुछ ही देर में तेज हवाओं के कारण आग फैल गई और देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को ही चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल पर पहुंची और आग पर चार से पांच घंटे में काबू पाया गया।
अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र नागौरी ने बताया कि फर्नीचर फैक्ट्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई थी। पहले तो चार से पांच गाड़ियां मौके पर बुलाई गई लेकिन आग विकराल होती गई।
भाजपा सरकार को अपनी करनी पर लाज नहीं आती : अखिलेश
उसके बाद देखते ही देखते दस गाड़ियां और मौके पर पहुंचीं। जहां दमकल की पंद्रह गाड़ियों ने तीस से चालीस फेरे कर दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी आग को काबू करने मे जुट गए। आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रूपये का तैयार और कच्चा माल जलकर नष्ट हो गया। जो माल बचाया जा सका वह पानी की तेज बौछारों से नष्ट हो गया।
आग लगने का प्राथमिक कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है। आग को काबू करने के दौरान आसपास के क्षेत्र के बिजली सप्लाई को भी कुछ समय के लिए काट दिया गया। आग इतनी तेज थी कि उसने लोहे की मोटी चद्दरों को मोम की तरह पिघला दिया।
बेल पर बाहर आई गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि इस अग्निकांड मे नहीं हुई। फैक्ट्री के मालिक अजय वर्मा को भी इसकी जानकारी दी गई।