राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आज सुबह अचानक आग लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा रोड़ संख्या नौ पर स्थित कोलार वेयरहाउस में सुबह करीब दस बजे अचानक इलेक्ट्रोनिक सामान में आग लग गई जिसने बाद में भीषण रुप ले लिया। आग लगने की सूचना पर विश्वकर्मा थाना पुलिस और दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची।
गैस सिलेंडर फटने से ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक चालक घायल
आग पर काबू पाने के लिए करीब दस दमकल गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग से किसी के हताहत की सूचना नहीं हैं। हालांकि फैक्ट्री में रखा सामान जल जाने से काफी नुकसान पहुंचा हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।