Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

FIFA: लेवांडोवस्की का पहला गोल, पोलैंड ने सऊदी को दी करारी मात

Lewandowski

FIFA: Lewandowski's first goal

अल रैयान। फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup) में कप्तान रॉबर्ड लेवांडोवस्की (Robert Lewandowski) के पहले गोल की मदद से पोलैंड ने शनिवार को ग्रुप-सी मुकाबले में सऊदी अरब को 2-0 से मात दी।

एजुकेशन सिटी स्टेडियम पर खेले गये मैच में ज़ीलींस्की (39वां मिनट) ने पोलैंड को बढ़त दिलाई, जबकि लेवांडोवस्की ने 89वें मिनट में गोल करके अपनी टीम के लिये तीन अंक सुनिश्चित किये।

पहले मैच में अर्जेंटीना को हराकर विश्व कप इतिहास के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक को अंजाम देने वाला सऊदी अरब इस मैच में भी शानदार लय में नजर आया, हालांकि पोलैंड का डिफेंस उनके ऊपर भारी पड़ा।

ज़ीलींस्की के गोल के चार मिनट बाद सऊदी को पेनल्टी कॉर्नर मिला। लियोनेल मेसी की टीम के खिलाफ पहले मैच में गोल करने वाले सालेम अलदौसरी ने गोल का प्रयास किया, जिसे पोलैंड के गोलकीपर वोईशेख स्टेश्ने ने रोक लिया। मोहम्मद अल बुरैक ने एक बार फिर बॉल को नेट तक पहुंचाना चाहा लेकिन वह भी स्टेश्ने को पार नहीं कर सके।

FIFA: मेसी के मैच से पहले स्टेडियम के पास लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

पोलैंड एक जीत और एक ड्रॉ के साथ ग्रुप-सी में पहले स्थान पर आ गयी है, जबकि सऊदी अरब एक जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है।

Exit mobile version