Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

FIFA: मोरक्को ने रचा इतिहास, रोनाल्डो की टीम को सेमीफाइनल से किया बाहर

FIFA

FIFA: Morocco entered the semi-finals

कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC) सीजन में शनिवार (10 दिसंबर) को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल और मोरक्को टीम आमने-सामने रही. मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें मोरक्को ने शानदार अंदाज में 1-0 से जीत दर्ज की.

मोरक्को ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. अब उसका मुकाबला चौथे क्वार्टर फाइनल की विजेता से होगा. यह चौथा मुकाबला फ्रांस और इंग्लैंड के बीच देर रात 12.30 बजे से खेला जाएगा.

मैच के पहले हाफ में मोरक्को ने बनाया दबदबा

मैच में पुर्तगाल और मोरक्को के बीच शुरुआत से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली. बॉल पजेशन हो या गोल के प्रयास की बात हो, हर मामले में दोनों टीमें एकदूसरे पर भारी पड़ती नजर आईं. मगर मैच का पहला गोल यूसुफ एन नेसरी ने 42वें मिनट में दागा था. यह गोल यह्या अतिअत-अल्लाह ने असिस्ट किया था. इसी गोल के दम पर मोरक्को ने मैच जीत लिया.

इस जीत के साथ ही मोरक्को ने इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से दर्ज करा लिया है. वह फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफ्रीका की पहली टीम बन गई है. इससे पहले कैमरून ने 1990, सेनेगल ने 2002 और घाना ने 2010 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इनमें से कोई भी टीम उससे आगे नहीं बढ़ सकी थी. जबकि पुर्तगाल टीम दो बार (1966, 2006) ही टॉप-4 में पहुंची है. तीसरी बार पहुंचने का सपना टूट गया है.

रोनाल्डो के बगैर मैदान में उतरी थी पुर्तगाल

पुर्तगाल की टीम इस मैच में स्टार प्लेयर रोनाल्डो के बगैर उतरी थी. रोनाल्डो को लगातार दूसरे मैच में स्टार्टिंग-11 में जगह नहीं दी गई थी. हालांकि 52वें मिनट में रोनाल्डो को मैदान पर बुलाया गया. वह रूबेन नेवेस की जगह सब्सटिट्यूट के तौर पर मैदान में आए, लेकिन कोई खास कमाल नहीं दिखा सके.

ईशान किशन के विस्फोटक डबल शतक से जीता भारत, दर्ज की तीसरी सबसे बड़ी जीत

इस मैच में उतरने के साथ ही रोनाल्डो ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने सबसे ज्यादा 196 इंटरनेशनल मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी की. अब रोनाल्डो इस रिकॉर्ड के मामले में कुवैत के बदेर अल मुतावा के बराबरी पर आ गए हैं.

मैच में पुर्तगाल और मोरक्को की स्टार्टिंग-11

पुर्तगाल टीम: डिएगो कोस्टा (गोलकीपर), पेपे (कप्तान), गोंजालो रामोस, डियोगो डालोट, ब्रूनो फर्नांडीस, रुबेन डियास, राफेल गुरेरो, बर्नार्डो सिल्वा, रूबेन नेवेस, ओटावियो और जोआओ फेलिक्स.

मोरक्को टीम: यासीन बूनो, रोमेन साईस (कप्तान),  अशरफ हकीमी, सोफियान अमराबत, जवाद अल यामिक, यह्या अतिअत-अल्लाह, अज्जेदीन औनाही, सलीम अमला, यूसुफ एन नेसरी, हकीम जियेच और सोफियान बौफाल.

Exit mobile version