प्रतापगढ़। मांधाता थाना क्षेत्र में गुरुवार को बेखौफ बदमाशों ने बैंक की टाइनी शाखा संचालक से तमंचे के बल पर पचास हजार रुपये कैश, लैपटॉप और मोबाइल फोन लूट लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है।
मांधाता थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी रवि रंजन शुक्ला भारतीय स्टेट बैंक की टाइनी शाखा का संचालन करते हैं। प्रतिदिन की तरह गुरुवार सुबह लगभग दस बजे बैंक शाखा खोलने के लिए मोटरसाइकिल से पचास हजार रुपये नकद और लैपटॉप लेकर जा रहे थे।
मांधाता थानांतर्गत सराय हरियाणा गांव के पास पहुंचे थे, तभी बाइक से आये दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे लूटपाट की। बदमाशों ने शाखा संचालक से पचास हजार रुपये कैश, लैपटॉप और मोबाइल लूटकर फरार हो गये।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और लूट की वारदात को अंजाम देने वालों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिए हैं।