Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वामी प्रसाद और महंत राजूदास के बीच मारपीट, देखें Video

Swami Prasad

Fight between Swami Prasad and Mahant Rajudas

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में गोमतीनगर के एक होटल में बुधवार दोपहर महंत राजूदास (Rajudas) और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad) के बीच हाथापाई हो गई। दोनों के समर्थक भी आपस में भिड़ गए। उनके बीच मारपीट तक हो गई। मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराया। पुलिस वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच कर रही है।

गोमतीनगर के एक बड़े होटल में एक न्यूज चैनल की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य का सेशन दोपहर 12 बजे था जबकि महंत राजूदास का सेशन दो बजे था। महंत राजूदास संतों के साथ पहले से वहां पहुंच गए थे। पुलिस के मुताबिक जब स्वामी प्रसाद मौर्य का इंटरव्यू खत्म हो गया तो वह वहां से जाने लगे। पीछे से राजूदास व अन्य संत भी पहुंच गए। दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। नारेबाजी के दौरान ही राजूदास व स्वामी प्रसाद के बीच हाथापाई हो गई। मौर्य के समर्थक व राजूदास के साथ मौजूद संत भी भिड़ गए। मारपीट होने लगी। पुुलिस कर्मियों ने किसी तरह से मामला शांत करवाया। दोनों पक्षों को वहां से हटवाया।

Video

उधर, एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो व सीसीटीवी जुटाए गए हैं। वीडियो में दोनों पक्षों से नारेबाजी व एक दो लोगों के बीच हाथापाई दिख रही है। विस्तार से प्रकरण की तफ्तीश की जा रही है। तहरीर मिलेगी तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

स्वामी प्रसाद करा सकते हैं मेरी हत्या: राजूदास (Rajudas)

हनुमानगढ़ी के संत राजूदास ने स्वामी प्रसाद मौर्या को देशद्रोही बताया। कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या पर मुकदमा दर्ज कराऊंगा। उनके समर्थकों ने मेरे साथ मारपीट की है। स्वामी प्रसाद ने भगवा वेश में आतंकी कहते हुए मेरी तरफ अपने समर्थकों को ललकारा। राजूदास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य कभी भी मेरी हत्या करवा सकते हैं।

राजू दास ने तलवार से हमला करने की कोशिश की: स्वामी प्रसाद (Swami Prasad)

जबकि दूसरी तरफ स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि महंत राजू दास ने मेरे ऊपर तलवार और भाला से हमला करने की कोशिश की। इसके बाद मेरे समर्थकों ने उनको पीटा।

Exit mobile version