बाराबंकी जिले के जैदपुर इलाके में बुधवार को नलकूप से खेतों में पानी डालने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में 70 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि जैदपुर थाना क्षेत्र के डहुवा गांव में बुधवार की सुबह गांव के किनारे महादेव नामक व्यक्ति ने अपने खेतों की सिंचाई के लिये शत्रोहन नामक 70 वर्षीय बुजुर्ग के नलकूप से पानी लेने की कोशिश की। मना किये जाने पर उसने महादेव को मारना-पीटना शुरू कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी।
अजीत हत्याकांड का कुख्यात आरोपी कुंटू की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क
सुबह टहलने निकले कुछ ग्रामीणों ने शत्रोहन को जमीन पर पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने मृतक के पुत्र शिवम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।