बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक रूमी जाफरी इन दिनों अपनी फिल्म ‘चेहरे’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वे इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म में इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म बीते साल रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस की आमद के बाद इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। लेकिन अब हाल ही में फिल्म के निर्देशक रूमी जाफरी ने फिल्म को लेकर खास बातचीत की है।
रूमी ने हाल ही में द टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत की है। बता दे इस बातचीत के दौरान उन्होंने अभिनेत्र रिया चक्रवर्ती को लेकर भी बातचीत की। फिल्म ‘चेहरे’ ओटीटी पर रिलीज होगी या सिनेमाघर में, इस बात का जवाब देते हुए रूमी ने बताया कि, ‘मैंने इसे थिएटर्स के लिए बनाया था लेकिन मैं हमेशा अपने प्रोड्यूसर के साथ हूं जैसा भी वो चाहते हों। वो अभी यूएस में है एक बार जब वो आ जाएंगे इस बात का फैसला किया जाएगा।’
बच्चों के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, पूर्व प्रधान को लगी गोली
फिल्म ‘चेहरे’ का ट्रेलर बीते साल 18 मार्च 2020 को रिलीज किया गया था। फिल्म की रिलीज डेट जुलाई 2020 में तय की जानी थी। हालांकि उस समय भी फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई थी। ये फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसे लेकर ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि फिल्म के पोस्टर और इसके ट्रेलर से रिया चक्रवर्ती के दृश्यों को हटा दिया गया है। क्योंकि बीते साल सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती भी इस मामले में फंस गई थीं। इस बारे में भी रूमी जाफरी ने बात की।