Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फाइनल ईयर के छात्रों को ओएमआर शीट पर देगी होगी एमसीक्यू बेस्ड परीक्षा

लखनऊ| लखनऊ विश्वविद्यालय में अन्तिम वर्ष के छात्रों को ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्न प्रणाली पर आधारित परीक्षा देनी होगी। विवि प्रशासन की बुधवार को हुई विद्या परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया। वहीं, अन्य सेमेस्टर के छात्रों के प्रमोशन का फार्मूला भी तैयार किया गया। प्रमोशन पाने वाले छात्रों को भविष्य में परीक्षा देकर अपने अंक सुधारने का भी मौका दिया जाएगा।

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में बुधवार को ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एक विषय के सभी पेपर की परीक्षा एक ही दिन और एक ही पाली में कराने का फैसला लिया गया। सभी प्रश्नपत्रों में प्रश्नों की संख्या आधी कर दी गई है। जोकि विकल्प के रूप में मिलेगी। यानी अगर पहले पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाते थे तो इस बार पेपर में तो 100 प्रश्न होंगे। लेकिन छात्रों को सिर्फ 50 के उत्तर देने होंगे।

ठाणे महानगरपालिका में नर्स समेत 2995 पदों पर भर्तियां

लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीती 16 मार्च को स्नातक अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू कर दी थीं। बीए और बीएससी का एक-एक पेपर हुआ था। उसके बाद लॉकडाउन के चलते परीक्षा नहीं कराई जा सकी। प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस पेपर को रद कर दिया गया है। इसलिए 16 मार्च को ही परीक्षा नए पैटर्न पर दोबारा कराई जाएगी।

यह है परीक्षा का पैटर्न

बी.कॉम अन्तिम वर्ष
बीकॉम ऑनर्स और पीजी फाइनल
कला संकाय वार्षिक परीक्षा
कला संकाय स्नातक व परास्नातक अन्तिम सेमेस्टर
विज्ञान संकाय वार्षिक परीक्षा
विज्ञान: पीजी अन्तिम सेमेस्टर
विधि संकाय अंतिम सेमेस्टर
ललित कला संकाय

महाराष्ट्र में 9वीं और 11वीं क्लास के फेल स्टूडेंट्स का लिया जाएगा ओरल एग्जाम

प्रमोशन का फॉर्मूला

स्नातक प्रथम सेमेस्टर के अंक और एग्रिगेट मार्क्स के प्रतिशत को आधार अंक माना जाएगा। द्वितीय सेमेस्टर के समान प्रश्नपत्र में प्रथम सेमेस्टर के समान प्रश्न पत्र के अंकों को आधार अंक के साथ जोड़कर औसत निकालते हुए उस प्रश्नपत्र के अंकों को द्वितीय सेमेस्टर के प्रोजेक्टेड अंकपत्र के लिए निर्धारित किया जाए। आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रोयोगिक अंक के निर्धारण के लिए भी इसी फार्मूले को अपनाया जाएगा। इसी तरह, चतुर्थ सेमेस्टर वाले छात्रों के स्नातक प्रथम, द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर के अंकों को आधार बनाया जाएगा।  पीजी द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों के तृतीय सेमेस्टर में प्रमोशन के लिए पहले सेमेस्टर के अंकों को आधार बनाया जाएगा।

Exit mobile version