Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपा विधायक सहित 500 से अधिक समर्थकों पर दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला

Irfan Solanki

Irfan Solanki

कानपुर। चुनाव आयोग ने मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवारों के विजय जुलूस निकालने पर रोक लगा दी थी। हालांकि, सीसामऊ सीट से सपा विधायक (SP MLA) इरफान सोलंकी ने आयोग के इस फैसले की धज्जियां उड़ा दीं। जिसके चलते इरफान सोलंकी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। सपा विधायक ने प्रतिबंध के बावजूद चमनगंज में विजय जुलूस निकाला था।

सपा विधायक ने अपने विजय जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इरफान सोलंकी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा “एक बार फिर से आपका आशीर्वाद और विश्वास मेरे साथ रहा।”

चमनगंज थाने में सपा विधायक के साथ उनके 500 से अधिक समर्थकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, 10 मार्च यानी गुरुवार को जीत के बाद सपा विधायक अपने समर्थकों के साथ निकले। दो दर्जन से अधिक वाहनों का उनका काफिला नौबस्ता गल्ला मंडी होते हुए चमनगंज पहुंचा।

सपा विधायक के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट, जानें पूरा मामला

इस दौरान इरफान सोलंकी अपने समर्थकों के साथ इलाके में घूमने लगे और लोगों का अभिवादन करते हुए धन्यवाद करने लगे। भीड़ जमा होने पर पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने, जिसके बाद इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जूलूस के फुटेज के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

सपा विधायक हरिओम यादव पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित, जानें पूरा मामला

इस पूरे प्रकरण में इंस्पेक्टर चमनगंज जैनेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि जुलूस की वीडियो फुटेज मंगवाई गई है, जिसके आधार पर सपा विधायक के अज्ञात समर्थकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, इस मामले में पुलिस कमिश्नर विजय मीणा ने कहा, विधायक के विजयी जूलूस की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। इसकी मामले की पुष्टि के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वीडियो क्लिप के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version