मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Rajput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) और उनके बेटे व बीजेपी विधायक नितेश राणे दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। महिला आयोग द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद मालवणी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा गया है।
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, नारायण राणे ने अपने आरोपों को दोहराया था कि सालियन के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या की गई थी। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने कहा कि दिशा की ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार, उसके साथ बलात्कार नहीं किया गया था और वह गर्भवती भी नहीं थी।”
दिशा सालियान की मौत की सीबीआई जांच पर फैसला 12 अक्तूबर को
चाकणकर ने कहा कि दिशा सालियन के माता-पिता को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, विधायक नितेश राणे और दिशा की मौत के बारे में झूठी और मानहानिकारक जानकारी देने के लिए सभी संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
बता दें कि दिशा की आत्महत्या को लेकर सालियान के माता-पिता का कहना है कि वह काम के दबाव के कारण तनाव में थी। उस समय हम उसके तनाव को नहीं समझ पाए। जिसके बाद परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। अब उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के पास है, जिसमें पता चला है कि उसने आत्महत्या की थी।
दिशा सालियान से हुआ था दुष्कर्म, चश्मदीद के दावे से मचा हड़कंप
दिशा की मां ने आयोग को पत्र लिखकर मांग की कि उनकी बेटी की मौत के बाद उसकी बेटी को राजनीतिक नेताओं द्वारा बदनाम नहीं किया जाए।