Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आगरा के ISBT पर पीलीभीत डिपो की बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Fire broke out

बस में लगी आग

आगरा के अंतरराज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) पर रविवार की रात पीलीभीत डिपो की बस में शार्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में लपटें तेज हो गईं। इससे बस अड्डे पर अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाई, मगर तब तक बस जल चुकी थी।

पीलीभीत से सवारियां लेकर पीलीभीत डिपो की बस अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पर रात करीब आठ बजे पहुंची थी। 8.30 बजे चालक, परिचालक नाश्ता करने चले गए। कुछ देर बाद कर्मचारियों ने बस से लपटें उठती देखीं।

दारोगा के साथ ‘लिव इन’ में रह रही महिला की गोली लगने से मौत, ख़ुदकुशी या हत्या?

कर्मचारियों ने बताया कि आग बस के अगले हिस्से से लगी। इस पर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। इसी बीच बस के चालक, परिचालक भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। इससे अफरा तफरी मच गई।

आसपास खड़ी बसों को वहां से हटाया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू किया। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अजय कौशल ने बताया कि रोडवेज बस में आग लगने का कारण उसकी वायरिंग में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

Exit mobile version