दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में बुधवार सुबह आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर लगी थी।
धीरे-धीरे आग एच ब्लॉक वार्ड 11 तक पहुंच गई। उससे पहले ही आईसीयू वार्ड से 50 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल आग बुझ गई है और सभी लोग सुरक्षित हैं।
Delhi: A fire broke out in the ICU ward of Safdarjung Hospital early morning today. Around 50 patients shifted to other wards in the hospital, no casualty reported; fire doused now pic.twitter.com/ZNIwmZavzI
— ANI (@ANI) March 31, 2021
प्रियंका गांधी ने केरल के अट्टूकल देवी में की पूजा अर्चना
सफदरजंग हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आज सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आग लग गई थी, इसकी सूचना दमकल को दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची।
इसी दौरान हॉस्पिटल स्टाफ की मदद से 50 से अधिक मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया, आग बुझ गई है और कोई हताहत नहीं है।