वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चौक स्थित आत्म विश्वेश्वर मंदिर (Atma Vishwaeshwar Temple) में आरती के दौरान आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आरती की थाल से उठी लपटों ने रुई से श्रृंगार किए प्रतिमा को चपेट में लिया और पुजारी समेत नौ लोगों को झुलसा दिया। इनमें से चार की हालत गंभीर है और सभी को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र स्थित संकठा गली में शनिवार देर शाम आत्म विश्वेश्वर मंदिर (Atma Vishwaeshwar Temple) में आरती के दौरान जलता हुआ दीपक गिरने से रूई के श्रृंगार से सजे मंदिर में आग लग गई। हादसे के समय मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
बता दें कि आग लगते ही मंदिर (Atma Vishwaeshwar Temple) के अंदर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में पुजारी समेत नौ श्रद्धालुओं के घायल होने की जानकारी सामने आई है। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही डीएम समेत कई आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे। आग लगने की घटना में घायलों की पहचान कर ली गई है। इन घायलों में प्रिंस पांडेय, बैकुंठनाथ मिश्रा, सानिध्य मिश्रा, सत्यम पांडेय, शिवान्य मिश्रा, देव नारायण पांडेय और कृष्णा शामिल हैं। सभी को पहले मंडलीय अस्पताल और फिर महमूरगंज स्थित जेएस मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सावन के आखिरी दिन आत्म विश्वेश्वर मंदिर (Atma Vishwaeshwar Temple) में रुई से विशेष श्रृंगार किया गया था। इस दौरान आरती के लिए मंदिर में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, आरती के दौरान जलता हुआ दीपक गिर गया, जिससे रुई के शृंगार से सजे मंदिर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते मंदिर धधक उठा। वहीं आग लगते ही मंदिर में भगदड़ मच गई। इस हादसे में पुजारी समेत 9 लोग घायल हो गए।