Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हजरतगंज में गोमती होटल में लगी भीषण आग, मची भगदड़

Hotel Gomti

Hotel Gomti

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में हजरतगंज में गोमती होटल (Hotel Gomti) के पांचवें तल के एक कमरे में रविवार को भीषण आग लग गई। सूचना पर दो दमकल लेकर पहुंची अग्निशमन टीम ने 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया। हजरतगंज एफएसओ रामकुमार रावत के मुताबिक क्षेत्र में पुलिस आयुक्त के कैंप कार्यालय के सामने स्थित गोमती होटल (Hotel Gomti) में पांचवें तल पर कमरा नंबर 506 में रविवार दोपहर 12:30 बजे आग लग गई। कमरा नंबर 503 की सफाई कर रहे कर्मचारी विनम्र कुमार ने वहां से धुआं निकलता देख होटल के मैनेजर को सूचना दी। जिसके बाद तुरंत बिजली सप्लाई बंद करके फायर कंट्रोल रूम में सूचना दी गई।

चंद मिनट में ही अग्निशमन टीम दो दमकल लेकर पहुंच गई। तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। अग्निशमन कर्मचारियों ने करीब 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया। इससे आग होटल में तो नहीं फैल सकी मगर कमरा नंबर 506 का सारा फर्नीचर व अन्य सामान पूरी तरह जल गया।

पांचवें तल पर धुआं भरने से अग्निशमन कर्मचारियों को आग बुझाने में परेशानी हो रही थी। इसके चलते उन्होंने आग बुझाने के बाद कमरे की खिड़कियों के शीशे तोड़कर धुआं निकाला।

अपनी नई तस्वीर के साथ दुनिया को आकर्षित कर रही है काशी

एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत ने बताया कि गोमती होटल के पास अग्निशमन विभाग की ओर से जारी एनओसी नहीं था। होटल के अग्नि सुरक्षा उपकरण भी खराब थे। गनीमत रही कि जिस समय कमरे में आग लगी उस दौरान पूरा फ्लोर खाली था अन्यथा भगदड़ मच सकती थी। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

गोमती होटल में आग लगने पर एहतियात के तौर पर तुरंत एंबुलेंस सेवा को भी फोन किया गया। जिसके बाद कुछ देर में ही तीन एंबुलेंस होटल पहुंच गईं। हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह भी पुलिसकर्मियों संग होटल पहुंच गए। आग बढ़ने से पहले ही काबू में आने से सभी ने राहत की सांस ली।

Exit mobile version