Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, 19 यात्री घायल; इटावा में 12 घंटे में दूसरी घटना

Vaishali Express

Vaishali Express

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में दूसरा बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। यहां दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 नंबर की वैशाली एक्सप्रेस (Vaishali Express) में आग लग गई। पैंट्री कार के पास वाली बोगी एस-6 कोच में घटना हुई। यह दूसरी घटना है जो 12 घंटे के भीतर इटावा में हुई है।

ट्रेन नंबर 12554 (Vaishali Express) दिल्ली से सहरसा जा रही थी। इस बीच फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक के पास ट्रेन के कोच में अचानक आग लग गई। हादसे में 19 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है। वहीं, आठ यात्रियों को मुख्यालय के डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

हादसे के शिकार अधिकाधिक रेल यात्री छठ पूजा में शामिल होने जा रहे थे। ग्रामीण इलाके के एसपी सत्यपाल सिंह ने बताया कि आग एस-6 कोच में लगी थी। जैसे ही सूचना मिली रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है और न ही किसी को नुकसान पहुंचा है। गाड़ी 30-35 मिनट के लिए रोकी गई थी।

नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस में लगी आग

इससे पहले नई दिल्ली से चलकर दरभंगा जा रही नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस में बुधवार को उत्तर प्रदेश के सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। इस ट्रेन का S-1 कोच जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग से बचने के लिए इस डिब्बे में सवार यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा इटावा जिला में आने वाले सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम करीब छह बजे हुआ।

नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, छह लोग झुलसे

हादसा के समय ट्रेन की गति 30 किमी प्रति घंटा के करीब थी। ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण बोगी में क्षमता से दोगुना यात्री सवार हादसा में कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय और रेल प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया।

घायलों में ये हैं शामिल

मुन्ना राम (20) पुत्र मोतीलाल राम, निवासी नयागांव चैनपुर थाना सिसोद बिहार।

दीपक (18) निवासी चेनपुर सीवान बिहार।

मोहित कुमार (20)

गोविंद कुमार (25) पुत्र बेटाराम राय निवासी मंगवा सिम्मी बगिया तार थाना बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार।

राहुल कुमार (28) पुत्र दन्नाराम निवासी खोरी अलवर राजस्थान।

गुलशन (27) पुत्र ब्रजेंद्र दास निवासी सौर बाजार सहरसा बिहार।

संदीप (22) पुत्र धुवनाथ निवासी कचनार सीवान बिहार।

मनीष कुमार ठाकुर (23) पुत्र नंद कुमार ठाकुर निवासी अजय कपरा सीवान बिहार।

दुष्यंत कुमार (20) पुत्र गजेंद्र।

धनपति (22) पुत्री अच्छेलाल निवासी बख्तियारपुर बिहार।

अच्छेलाल (53( पुत्र रतन लाल महतो निवासी उपरोक्त।

मुसुरुद्दीन (35) पुत्र क्लाउद्दीन निवासी गिथा जिला मधेपुर बिहार।

सरिता देवी (36) पत्नी जगन्नाथ राम निवासी आगौर घाट, समस्तीपुर बिहार।

छोटू कुमार (27) पुत्र चौधरी महतोश निवासी मधुबनी बिहार।

विवेक (24) पुत्र गौतम गिरी निवासी बहरिया सीवान बिहार।

सच्चिदानंद प्रसाद (23) सीवान बिहार।

श्वेता कुमारी (22) पुत्री भोला ठाकुर निवासी बेरियापुर, मुजफ्फरपुर बिहार।

लक्ष्मी (30) पुत्री अशोक निवासी गोंडा।

अशोक (35) पुत्र लक्ष्मी निवासी गोंडा।

Exit mobile version