Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AIIMS के इमरजेंसी वर्ड के पास लगी आग, सभी मरीज सुरक्षित

दिल्ली एम्स में सोमवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। यह आग इमरजेंसी वार्ड के पास ग्राउंड फ्लोर के स्टोर रूम में लगी। एम्स सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग सुबह पांच बजे लगी।

उसके बाद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। जो मरीज इमरजेंसी के अंदर थे, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। वेंटिलेटर पर मौजूद मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।

आग लगने के बाद जिन मरीजों को दवा की तत्काल जरूरत थी, उनका इलाज डॉक्टरों ने बाहर ही किया। गंभीर मरीजों को सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट करने की व्यवस्था की गई।

आतंकी हमले में पूर्व SPO और उनकी पत्नी की बेटी ने भी तोड़ा दम

दक्षिणी दि्लली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि सभी मरीजों को प्रभावित क्षेत्र से समय पर बाहर निकाल लिया गया। दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। ठाकुर ने कहा कि आग कैसे लगी, इस विषय पर जांच की जा रही है। फिलहाल किसी तरह के जन-हानि की कोई सूचना नहीं है।

Exit mobile version