कोरोना की वजह से लंबे समय से अटारी-वाघा सीमा पर रोजाना होने वाली रिट्रीट सेरेमनी बंद है। इसके चलते ज्वाइंट चेक पोस्ट (जेसीपी) अटारी पर करोड़ों रुपये से बनी दर्शक गैलरी और पाकिस्तान की दर्शक गैलरी में सन्नाटा पसरा रहता है।
इसी सन्नाटे के बीच सोमवार को अचानक पाकिस्तान की दर्शक गैलरी के बाहर धमाके के बाद आग लग गई।
वहां तैनात पाक रेंजर्स के साथ-साथ अटारी सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान भी चौकस हो गए। धमाके की इस घटना के बाद आग से पटाखे फटने की आवाजें भी भारतीय क्षेत्र में सुनाई देती रहीं।
प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए सरकार सतत प्रयास कर रही : योगी
इस संबंध में जब बीएसएफ अधिकारियों के साथ बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।