सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में शनिवार को भीषण आग लग गई। यह घटना जिले के रिढाऊ गांव में एक घर अंदर चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री की है, जिसमें 3 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के मुताबिक रिढाऊ गांव का रहने वाला वेद नाम का शख्स अपने घर में ही अवैध पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) चला रहा था, जिसमें 10 से 12 लोग काम करते थे। बताया जा रहा है कि मजदूर शनिवार को जब पटाखा बनाने का काम कर रहे थे, तभी सुबह करीब साढ़े नौ बजे तेज धमाके के साथ फैक्ट्री में आग लग गई और देखते-देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री में काम कर रहे तीन लोगों की जलकर मौत हो गई है।
पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह से आग ने और भीषण रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। आग बुझने पर पुलिस ने फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मिलकर शवों को मलबे से बाहर निकाला।
अफजाल अंसारी का बड़ा बयान, बृजेश सिंह के लिए मुख्तार अंसारी को मारा गया
आग में झुलसने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए 7 लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर बताकर सभी को एंबुलेंस से पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। अपने घर में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाने वाला वेद फरार बताया जा रहा है। सोनीपत पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घर में पटाखा फैक्ट्री चलती है इसकी खबर आसपास के लोगों को भी नहीं थी। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।