अमरोहा। जिले के मंडी धनौरा इलाके शिव भक्तों (Shiva Devotees) से भरी बस में अचानक आग (Fire) भड़क उठी। इससे चीखपुकार मच गई। लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बमुश्किल बचाई।
आग (Fire) लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
13 हजार मदरसों को बंद करने की सिफारिश, SIT ने बताया खाड़ी कनेक्शन
इस निजी बस करीब 35 लोग सवार थे। दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही बस पूरी तरह जल गई थी। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया।