उत्तर प्रदेश में कौशांबी के सैनी थाना से कुछ दूरी पर स्थित कई वर्षों से बंद एक केरोसिन आयल एजेंसी के गोदाम में आज आग लग गई।
तेल भरे ड्रम के विस्फोट की आवाज एवं अग्नि की लपटों पर फायर ब्रिगेड टीम ने भारी मशक्कत कर काबू पाया । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सिराथु तहसील के विकास खंड कड़ा क्षेत्र के केरोसिन आयल के थोक विक्रेता गुप्ता ब्रदर्स एजेंसी प्रयागराज कानपुर मार्ग पर सैनी थाना के समीप संचालित थी।
पारिवारिक विवाद के चलते एजेंसी पिछले 10 सालों से बंद पड़ी थी। एजेंसी का लाइसेंस भी निरस्त हो चुका है । गोदाम में 20 ड्रम में 4000 लीटर से अधिक केरोसिन आयल भरा हुआ था ।
वर्षा के कारण गोदाम में आग लगने के बाद भी भारी हादसा टल गया।