प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय (UP Secondary Education Directorate) में रविवार को आग लग गई है। इसमें एडेड विद्यालयों की रखी गईं पांच हजार से अधिक फाइलें जलकर राख हो गईं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
निदेशालय (UP Secondary Education Directorate) के एक कमरे में लगी आग, जहां विद्यालयों के पंजीकरण और मान्यता से संबंधित तमाम दस्तावेज रखे गए थे। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
ईरान के शाहिद राजाई बंदरगाह पर भीषण विस्फोट में अब तक 14 लोगों की मौत, 750 घायल
शिक्षा निदेशालय (UP Secondary Education Directorate) की पत्थर बिल्डिंग के लेखा अनुभाग कक्ष नंबर 14, 15 और 16 में आग आग लगी थी।