काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुन्दरलाल अस्पताल के तीसरे तल पर स्थित आपरेशन थियेटर में मंगलवार दोपहर में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई।
आग और घने धुंए के बीच कर्मचारियों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए आग बुझाने वाले उपकरणों की सहायता से आग बुझाते हुए मरीजों को भी सुरक्षित निकाल लिया। हादसे में कोई जनहानि न होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया गया। हादसे में दो लाख से अधिक का नुकसान की सम्भावना है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर सर्जरी विभाग के आपरेशन थिएटर नंबर 2 में सीलिंग से नीचे पेंडेंट में चिंगारी से आग लग गई। इसे वहीं पड़े फायर एक्सटिंगूईशर से बुझा दिया गया। फायर ब्रिगेड की आवश्यकता से पूर्व ही आग बुझ चुकी थी।
उन्होंने बताया कि घटना के समय आपरेशन थियेटर खाली था। इससे कोई मरीज हताहत नहीं हुआ और ना ही कोई मरीजों में अफरा तफरी मची। सावधानी बरतते हुए इस ओटी को एक दिन बंद रखा जाएगा। बाकी ओटी में सर्जरी जारी रहेगी।
भूकंप के तेज झटकों से कांपा ये देश, सुनामी की चेतावनी नहीं
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच के लिए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट द्वारा कमेटी का गठन किया गया है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार आग लगते ही अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने फौरन फायर एक्सटेंशन से ही आग पर काबू पा लिया । कोई भी जनहानि नहीं हुई है। सभी मरीज़ और कर्मचारी और डॉक्टर्स सुरक्षित हैं।