लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके में बुधवार सुबह इमामबाड़े के पास पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग ने कुछ ही देर में विभत्स रूप ले लिया। धुंए का गु बार और आग की लपटें देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर चौक फायर स्टेशन की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
थाना प्रभारी ठाकुरगंज ने बताया कि सोमवार की सुबह इमामबाड़े के पास पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई थी। आग ने धीरे-धीरे प्रचण्ड रूप ले लिया। तेज हवाओं के चलते आग की लपटें सड़क तक आने लगीं। जिससे इलाके से गुजरने वाले लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। धुंए का गु बार दूर तक दिखाई देने लगा था।
लखनऊ गैंगवार: संदीप सिंह बाबा गिरफ्तार, धु्रव सिंह व अखंड प्रताप को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
आग के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के तमाम प्रयास किए, लेकिन उनके प्रयास नाकाम साबित हुए। इस पर तमाशबीन बने लोगों ने मामले की सूचना ठाकुरगंज पुलिस को दे दी। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। ठाकुरगंज पुलिस की सूचना पर मौके पर चौक फायर स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच गई।
फायर कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर अधिकारियों का कहना है कि आग किन कारणों से लगी है। इसकी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ठाकुरगंज ने बताया कि फायर कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था।
हादसे में किसी जनहानी की सूचना नहीं हैं।
