बैतूल। नेशनल हाईवे 69 पर बैतूल से 20 किलोमीटर दूर नीम पानी के पास बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां भोपाल से हैदराबाद जा रही वाल्वो बस (Bus) में आग (Fire) लग गई।
आग इतनी भयावह थी कि थोड़ी देर में बस पूरी तरह से जल कर खाक हो गई। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री बस से नीचे उतर गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
यात्रियों से भरी बस बनी आग का गोला, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
जानकारी अनुसार वर्मा ट्रेवल्स की वॉल्वो बस क्रमांक एमपी 04 पीए 5632 बुधवार शाम को भोपाल से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी। बस जैसे ही नेशनल हाईवे 69 पर बैतूल से 20 किलोमीटर दूर नीम पानी के पास पहुंची तो बस में धुआं उठने लगा।
चलती बस बनी आग का गोला, सभी यात्री सुरक्षित निकले
धुंआ निकलता देख ड्राईवर ने तुरंत बस को रोककर सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। यात्रियों के उतरने के तुरंत बाद आग अचानक भडक़ उठी और बस आग के गोले जैसी दिखने लगी।
स्लीपर बस बनी आग का गोला, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। बैतूल से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद शाहपुर थाना प्रभारी एसएन मुकाती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि संभवत आग की वजह टायर का फटना है।