Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेम मंदिर के समीप कार बनी आग का गोला, कूदकर बचाई कार सवारों ने जान

Fire

fire in moving car near prem mandir

मथुरा। वृंदावन के इस्कॉन प्रेम मंदिर के पास शनिवार की शाम एक कार में आग (Fire) लग गई। इस कार में सवार लोगों ने जैसे तैसे निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से जलती कार पर पानी डालकर काबू पाया। जिस वक्त गाड़ी में आग लगी उस समय क्षेत्र में भारी भीड़ थी।

बताया जा रहा है कि राधा मोहन माहेश्वरी निवासी जमुनाधाम कॉलोनी गोवर्धन रोड मथुरा अपनी कार स्वीफ्ट डिजायर नंबर यूपी 85 डब्ल्यु 8058 को लेकर शनिवार की शाम वृंदावन के हरिनिकुंज स्थित किशोरी निवास आश्रम आ रहे थे। गाड़ी में उनकी पत्नी गुंजन, भाई नरेश माहेश्वरी, बेटी दीपांशी बैठे हुए थे। शनिवार की शाम लगभग सात बजे जब वह प्रेम मंदिर के निकट पहुंचे ही थे कि कार से धुंआ उठता देखा। यह देख उन्हें अनहोनी की आशंका हुई और सभी ने कार से निकलने में भलाई समझी।
बताया जा रहा है कि जैसे ही सवार उतरे कार धूं-धूंकर जल उठी। कार में आग देखकर आस पास लोग बचकर भागने लगे। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर वृंदावन विजय कुमार सिंह, रमणरेती चौकी प्रभारी अवनेंद्र यादव, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि भूषण ने फोर्स की मदद से दोनों ओर से रास्ता बंद कराया।

महिला टी-20 वर्ल्ड कप: भारत की पहली हार, इंग्लैंड ने 11 रनों से दी मात

पुलिस ने जलती कार पर पानी डालने का प्रयास किया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने पास के होटल से अग्निशमन सिलेंडर की मदद से जलती आग (Fire) पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कार पर पानी डालकर आग पर पूरी तरह काबू पाया। जिस वक्त कार में आग लगी उस वक्त प्रेम मंदिर के आस पास भारी भीड़ थी।
Exit mobile version