Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला टी-20 वर्ल्ड कप: भारत की पहली हार, इंग्लैंड ने 11 रनों से दी मात

Women's T20 World Cup

Women's T20 World Cup

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women’s T20 World Cup) सीजन में भारतीय टीम को अपनी पहली हार झेलनी पड़ी है। टूर्नामेंट के अपने तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 11 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ इंग्लैंड टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

152 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 5 विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकी। टीम के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 41 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली। मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे। टीम के लिए नैटली सिवर-ब्रंट ने 42 बॉल पर 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि एमी जोन्स ने 27 बॉल पर 40 रन बनाए। जबकि टीम इंडिया के लिए रेणुका ठाकुर ने 15 रन देकर 5 विकेट झटके।

कार की टक्कर से ट्रैक्टर के उड़े परख्च्चे, 2 लोगों की मौके पर मौत

152 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 5 विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकी। टीम के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 41 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली। मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड टीम 6 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं। इंग्लिश टीम का नेट रनरेट काफी बेहतर है।

Exit mobile version