कानपुर जनपद के कैंट थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में टेंट गोदाम में आग लग गई। आग लगने से मौके पर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।
कैंट थाना अंतर्गत बंगला नम्बर 16 में टेंट के गोदाम में बुधवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से बंगले में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शीयों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की धीरे-धीरे आठ गाड़ियां पहुंच गईं। कई घण्टों की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
राजीव गांधी हत्याकांड की जांच करने वाले पूर्व CBI अधिकारी का कोरोना से निधन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने का कारण नही पता चल पाया है। इसके पहले भी कई बार यहां आग लग चुकी है पर आग हल्की होती थी तो यहां के लोग मिलकर आपस मे बुझा लेते थे। इस बार आग ने विकराल रूप ले लिया तो आग बुझा पाना मुश्किल हो गया। टेंट के गोदाम में रखा लाखों का सामान जल कर राख हो गया।
फायर अधिकारी के के सिंह ने बताया कि आग बुझाने के लिए अलग-अलग फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मंगवाना पड़ा। आग ने विकराल रूप ले लिया था, लेकिन कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है।