हमीरपुर। बांदा से सवारियां लेकर उरई जा रही परिवहन निगम की बस में शार्ट सर्किट से अचानक आग (fire) लग गई। आग लगने से बस में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि चालक ने सूझबूझ के साथ बस को रोककर सवारियों को उतारा और फिर आग (fire ) पर काबू पाया। आग बुझाने में सुमेरपुर कस्बे की भाजपा नेत्री ने समरसेबुल पंप चालूकर सहयोग किया।
रविवार को परिवहन निगम की बस बांदा से सवारियां लेकर उरई जालौन जा रही थी। सुमेरपुर कस्बे के कमलेश तिराहा के समीप इसमें अचानक आग (fire ) भड़क उठी। चालक ने तत्काल बस को रोककर सवारियों को सकुशल उतारा।
प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 25 गाडियाँ मौके पर
बस में आग (fire ) भड़कते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में भड़की आग देखकर कमलेश तिराहा के समीप रहने वाली भाजपा नेत्री नीतू द्विवेदी ने अपने आवास पर लगे समरसेबुल पंप को चलाकर आग बुझाने में सहयोग किया।
भाजपा नेत्री ने बताया कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे। सभी सकुशल बच गए। बस के चालक ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते बस में आग लगी थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। इस वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ